पल पल राजस्थान – हर्ष जैन
उदयपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। लेकसिटी में भी सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है, क्योंकि यहां देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं।
सुरक्षा एजेंसियों ने मंगलवार को डॉग स्क्वॉड और बम स्क्वॉड की मदद से सिटी रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर सघन तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान जहां भी किसी संदिग्ध वस्तु की सूचना मिली, उसे तत्काल हटाया गया और मौके की जांच की गई।
तलाशी अभियान के दौरान बस स्टैंड की पार्किंग में काफी समय से खड़े पुराने स्कूटर और मोटरसाइकिल भी टीम के ध्यान में आए। सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल संबंधित ठेकेदार को बुलाकर उन्हें हटवाने के निर्देश दिए, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।
अधिकारियों का कहना है कि पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शहर में इस तरह के तलाशी अभियान लगातार जारी रहेंगे। सुरक्षा एजेंसियों ने आमजन से भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है।