पल पल राजस्थान
बांसवाड़ा। बांसवाड़ा शहर के ओसवालवाड़ा इलाके में 13 अप्रैल को एक घर में जबरन घुसकर तोड़फोड़ और लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना गौड़ी पाश्वनाथ मंदिर के पास स्थित बाहुबल कोठारी के मकान में हुई थी।
डीएसपी गोपीचंद मीणा ने जानकारी दी कि आरोपियों ने मकान खाली कराने के नाम पर वारदात को अंजाम दिया था।
गिरफ्तार किए गए तीन आरोपी हैं –
सुरेश चंद्र जायसवाल, निवासी बोहेड़ा, थाना बड़ी सादड़ी
हीरालाल चौहान, निवासी सूरजपोल, मकरानीवाड़ा, बांसवाड़ा
राहुल चौहान, मूल निवासी मंदसौर, हाल निवासी मकरानीवाड़ा, बांसवाड़ा
पुलिस के अनुसार, इन आरोपियों ने बाहुबल कोठारी के घर में घुसकर न सिर्फ तोड़फोड़ की, बल्कि महिलाओं से अभद्रता करते हुए, घर का कीमती सामान जैसे फ्रिज, टीवी, कूलर, वॉशिंग मशीन, नकदी और जेवरात तक लूट लिए। यह सारा सामान ट्रैक्टर में भरकर मौके से फरार हो गए थे।
इससे पहले भी इस मामले में पांच अन्य आरोपियों – जैकी कटारा, अजय बिहारी उर्फ शशिकांत, अमन निनामा, निखिल निनामा उर्फ भूरिया और लालू उर्फ हिम्मतसिंह को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि मुख्य आरोपियों ने अन्य लोगों को पैसों का लालच देकर इस वारदात में शामिल किया था। मकसद था पीड़ित को डराकर और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर घर से बेदखल करना।
फिलहाल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर लिया गया है और पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।