
सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत थाना नसीराबाद सिटी क्षेत्र के भैरू चौराहा स्थित शहीद स्मारक पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नसीराबाद उपखंड अधिकारी देवी लाल यादव, सिटी थाना प्रभारी पंकज कुमार तथा तहसीलदार राकेश कुमार ने उपस्थित नागरिकों को सड़क सुरक्षा की प्रतिज्ञा दिलाई।
अधिकारियों ने आमजन को यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने तथा नशे की हालत में वाहन न चलाने जैसी महत्वपूर्ण बातों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर ही दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है और मानव जीवन की रक्षा संभव है।
कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका कर्मचारी, भाजपा शहर अध्यक्ष संजय यादव, महेंद्र पथरिया, प्रकाश शर्मा, सतीश पारचे, शानू शर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। उपस्थित सभी लोगों ने सड़क सुरक्षा के प्रति सजग रहने और दूसरों को भी जागरूक करने का संकल्प लिया।
