उदयपुर में पिछोला-सीसारमा रिंग रोड पर खोला रास्ता

पल पल राजस्थान | Harsh Jain

Udaipur News उदयपुर शहर में पिछोला-सीसारमा रिंग रोड का रास्ता आज खोल दिया गया है। अब यहां पर उदयपुर विकास प्राधिकरण 40 फीट की रोड बनाने जा रहा है। इसके साथ ही इस रास्ते से शहर में कई नई लिंक रोड खुलने वाले है। इसके साथ ​शहर विधायक ताराचंद जैन का कहना है कि उनके इस प्रोजेक्ट सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि गोवर्धन विलास से रामपुरा की तरफ जाने वालों को पूरा शहर नहीं घूमना होगा। आज उदयपुर विकास प्राधिकरण की टीम ने इस रास्ते में आ रहे एक खेत को खोल दिया। यहां पर विधायक जैन से लेकर यूडीए कमिश्नर पिछले दिनों से सहमति बनाने का प्रयास करा रहे थे। सर्वसम्मति के बाद जैसे ही सहमति बनी तो आज वहां से रास्ता खोल दिया गया। यूडीए कमिश्नर राहुल जेन ने बताया कि अब यहां पर 40 फीट रोड बनाई जाएगी। इसके साथ ही इस रूट से रिंग रोड होकर आगे तक रास्ता खुल जाएगा। शहर विधायक जैन ने बताया कि कि दूधतलाई से जलबुर्झ, रिंग रोड, सीसरमा और ट्राईडेंट के पास जैसे रास्ते खुल जाएंगे।

  • उदयपुर शहर के गोवर्धन विलास, सेक्टर 11, 13 और 14 से आने वाले लोग सीधे किशनपोल होकर पाला गणेशजी, दूधतलाई से पिछोला रिंग रोड, जलबुर्ज, सीतामाता नर्सरी, जंगल सफारी होकर सीधे चंपा कॉलोनी होकर हरिदास जी मगरी वाले रूट पर निकल जाऐंगे
  • इसके अलावा इस रिंग रोड से सीधे सीसारमा गांव में भी निकल सकते है। इससे वे आगे सीधे नाई, नयाखेड़ा होकर आगे झाड़ोल वाला हाइवे कनेक्ट होगा।
  • कविता से झाड़ोल हाइवे को कनेक्ट करने वाली ​रिंग रोड भी आगे इससे कनेक्ट हो जाएगी।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *