RNT मेडिकल कॉलेज प्रशासन की लापरवाही फिर उजागर, मृतक डॉक्टर रवि शर्मा की मौत के बाद भी नहीं चेते अधिकारी
पल पल राजस्थान /महावीर व्यास

उदयपुर। RNT मेडिकल कॉलेज के पीजी हॉस्टल में एक बार फिर वाटर कूलर में करंट आने की घटना से गुरुवार रात रेजिडेंट डॉक्टरों में हड़कंप मच गया। रात करीब 10:30 बजे छठे फ्लोर पर लगे वाटर कूलर से पानी भरते समय डॉ. जितेंद्र शर्मा को तेज करंट लगा। उन्होंने तत्काल अन्य साथियों को सूचना दी। टेस्टर से चेक करने पर स्विच बंद होने के बावजूद नल में करंट आ रहा था।
इस घटना के बाद रेजिडेंट्स भड़क गए और मौके पर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही हाथीपोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत करने का प्रयास किया। रेजिडेंट्स ने प्रिंसिपल डॉ. विपिन माथुर और अधीक्षक डॉ. आरएल सुमन को मौके पर बुलाकर जवाब मांगा।
पहले भी हो चुकी है एक डॉक्टर की मौत
बता दें कि 18 जून को इसी हॉस्टल के वाटर कूलर से करंट लगने के कारण रेजिडेंट डॉक्टर रवि शर्मा की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद कॉलेज प्रशासन ने वाटर कूलर की मरम्मत या निरीक्षण नहीं करवाया। इस लापरवाही को लेकर रेजिडेंट्स पहले से 8 दिन से हड़ताल पर हैं।
रेजिडेंट्स ने खुद ही वाटर कूलर सील किया
गुरुवार की घटना के बाद गुस्साए रेजिडेंट्स ने वाटर कूलर को खुद ही सील कर दिया और उस पर चेतावनी चस्पा कर दी – “इस वाटर कूलर से करंट आ रहा है, कृपया पानी न पिएं।”
वार्डन पर भी लगाया गंभीर आरोप
रेजिडेंट्स यूनियन के महासचिव डॉ. हितेश शर्मा ने आरोप लगाया कि चीफ वार्डन पद से हटाए गए डॉ. नरेंद्र बंसल शराब के नशे में हॉस्टल पहुंचे और तू-तड़ाके से बात करने लगे। उन्होंने जबरन बिजली का स्विच बोर्ड उखाड़ने की कोशिश की, जिसे रेजिडेंट्स ने रोका।
डॉ. हितेश ने कहा कि अब बर्दाश्त की हद हो चुकी है। एक डॉक्टर की मौत के बावजूद व्यवस्थाएं जस की तस हैं। हॉस्टल में रहना मुश्किल हो गया है। यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन तेज किया जाएगा।