पल पल राजस्थान – हर्ष जैन
उदयपुर। उदयपुर जिला परिषद सभागार में आज पीएचईडी एवं भू-जल मंत्री कन्हैयालाल की अध्यक्षता में पेयजल प्रबंधन और ग्रीष्मकालीन कार्ययोजना को लेकर एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में उदयपुर, राजसमंद और सलूंबर जिलों की पेयजल योजनाओं और आगामी गर्मी के मौसम के लिए तैयारियों की समीक्षा की गई।
वीओ – बैठक के दौरान मंत्री कन्हैयालाल ने दो महिला अधिकारियों को नोटिस जारी किए। बताया गया कि इन अधिकारियों के खिलाफ लम्बे समय से अनियमितता और लापरवाही की शिकायतें मिल रही थीं। मंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “राज्य सरकार की ओर से पेयजल व्यवस्था के लिए धन की कोई कमी नहीं है। जिम्मेदार अधिकारियों को चाहिए कि वे व्यवस्था को पूरी तरह दुरुस्त रखें ताकि गर्मी के मौसम में आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो।” बैठक में संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवल रमानी, उदयपुर जिला कलेक्टर नमित मेहता, राजसमंद कलेक्टर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही, जनप्रतिनिधियों में उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी, नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह और वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी भी बैठक में शामिल हुए। बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि पेयजल आपूर्ति पर विशेष निगरानी रखी जाए और किसी भी क्षेत्र में जल संकट उत्पन्न न हो, इसके लिए समय रहते आवश्यक कदम उठाए जाएं।