CCTV फुटेज से खुलासा: कार का शीशा तोड़कर पर्स और मोबाइल की चोरी

पल पल राजस्थान

Ajmer News अजमेर के कोतवाली थाना क्षेत्र में कार का कांच तोड़कर पर्स व मोबाइल चोरी करने का मामला सामने आया है। कार चालक की ओर से मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दी गई है। कोतवाली थाना पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है। कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार गांधीनगर निवासी लोकेंद्र कुमार ने थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित ने शिकायत देकर बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ कचहरी रोड मेंगो मसाला रेस्टोरेंट पर गया था। जो उसने अपनी कार पार्किंग में पार्क की थी। वापस बाहर आकर देखा तो कर के पीछे का गेट का शीशा टूटा हुआ था। पीड़ित ने बताया कि उसकी कार में पर्स व मोबाइल था जिसे चोर चोरी कर फरार हो गए। इसकी सूचना उसने तुरंत मैनेजर को देते इसके बाद पुलिस को मौके पर बुलाया गया। सीसीटीवी चेक करने पर दो बदमाश वारदात को अंजाम देते हुए दिखाई दिए। कोतवाली थाना पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुटी है।

Spread the love