पल पल राजस्थान / महावीर व्यास

राजसमन्द। जांगिड़ ब्राह्मण समाज राजसमंद के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित स्नेह भोज कार्यक्रम में मिलकर समाज की विभिन्न समास्याओं से मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया। जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल जांगिड़ के नेतृत्व में समाज का प्रतिनिधित्व मंडल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर समाज की विभिन्न समस्याओं, बालिका शिक्षा, पीएम श्रीविश्वकर्मा योजना सहित कई मुद्दों पर चर्चा कर विभिन्न समास्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने समाज बंधुओ को आश्वासन दिया कि वे सदैव समाज के साथ हैं। इस दौरान राजसमंद जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के जिला महामंत्री दिनेश जांगिड़ नाथद्वारा, राजसमंद जिले के प्रभारी महेश शर्मा और महासभा के जिला प्रवक्ता प्रकाश जांगिड़, विश्वकर्मा कौशल के अध्यक्ष रामचंद्र जांगिड़ भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजीत मंडन, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष धर्मवीर जांगिड़ व जांगिड़ ब्राह्मण महासभा प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम शर्मा व प्रत्येक जिलों से आए हुए समाज के प्रतिनिधि मौजूद थे।