राजसमंद में प्रेम-प्रसंग बना हत्या की वजह, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की निर्मम हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

पल पल राजस्थान/ महावीर व्यास

राजसमंद, राजस्थान के राजसमंद जिले में एक और दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है। कांकरोली थाना क्षेत्र में शेर सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। इस जघन्य अपराध में मृतक की पत्नी प्रमोद कंवर ने अपने प्रेमी राम सिंह के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम तक पहुंचाया।

14 वर्षों से था प्रेम संबंध, बना मौत की वजह
पुलिस के अनुसार, प्रमोद कंवर और राम सिंह पिछले 14 वर्षों से एक-दूसरे के संपर्क में थे। अवैध संबंधों और घरेलू विवादों के चलते प्रमोद कंवर ने राम सिंह को शेर सिंह को रास्ते से हटाने के लिए उकसाया। राम सिंह ने भी योजना बनाकर हत्या को अंजाम दिया।

हत्या की दो बार कोशिश, दूसरी बार हुई सफल
पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या की पहली कोशिश 23 जून को की गई थी, जब आरोपियों ने शेर सिंह को बाड़मेर ले जाते वक्त सड़क दुर्घटना दिखाकर मारने की योजना बनाई थी। लेकिन योजना विफल रही।
24 जून को आरोपियों ने गोमती चौराहा के पास मिलकर शेर सिंह की बाइक को कार से टक्कर मारी। उसके बाद राम सिंह ने धारदार हथियार से शेर सिंह की गला रेतकर हत्या कर दी।

हत्या के बाद की गई धार्मिक यात्राएं और फरारी
हत्या के बाद आरोपी मातृकुंडिया और जोगणियामाता मंदिर दर्शन को गए, ताकि वारदात से ध्यान हटाया जा सके। मुख्य आरोपी राम सिंह बाद में उदयपुर होते हुए अहमदाबाद, मुंबई और बारामती तक गया, जहां उसने नया मोबाइल नंबर भी लिया। लेकिन पुलिस ने साइबर ट्रैकिंग की मदद से राम सिंह को माउंट आबू के पास से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई में चार गिरफ्तार
राजसमंद की कांकरोली थाना पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें प्रमोद कंवर, राम सिंह और उनके दो सहयोगी शामिल हैं। पुलिस अब सभी आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि हत्या की पूरी साजिश का खुलासा किया जा सके।

थाना अधिकारी हंसराम सिरवी ने बताया, “यह मामला न केवल एक सुनियोजित हत्या का है, बल्कि सामाजिक मूल्यों के ह्रास और रिश्तों के पतन को भी दर्शाता है। हम पूरी तत्परता से जांच कर रहे हैं ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके।”

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *