रेलमगरा। रेलमंगरा के जवासिया ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य मोती लाल सुथार के सानिध्य में हर घर तिरंगा के अंतर्गत तिरंगा रैली गांव की हर गली ,मोहल्ले में निकाली गई और हर घर पर तिरंगा लगाने का संकल्प लिया ।इस अवसर पर प्रधानाचार्य मोती लाल सुथार ने स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई ,इस अवसर पर सम्पत लाल शर्मा ,दिनेश पारीक,सूर्य प्रकाश खाती ,महेंद्र सिंह,गोपाल लाल शर्मा ,एलडीसी रोशन लाल गाडरी,सुरेश शर्मा,लक्ष्मी गाडरी,मोनिका वैष्णव ,मगनी देवी ,मीना भलावत सहित विद्यालय के बालक ,बालिकाएं उपस्थित थे ।
जवासिया में तिरंगा रैली निकालकर हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित
