पल पल राजस्थान – हर्ष जैन
उदयपुर। उदयपुर शहर में चल रहे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर अब स्थानीय जनता में नाराजगी बढ़ने लगी है। दुर्गा नर्सरी रोड स्थित शिव पार्क कॉलोनी में स्मार्ट सिटी के तहत सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य जारी है, लेकिन इस काम की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि निर्माण कार्य में मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है। लोगों ने बताया कि सीवरेज लाइन के नीचे सीमेंट की जगह केवल मिट्टी भरी जा रही है, जिससे भविष्य में सीवरेज का गंदा पानी पीने के पानी की पाइप लाइन में मिल सकता है। इससे क्षेत्र में स्वास्थ्य संकट पैदा होने की आशंका है। क्षेत्रवासियों ने यह भी आरोप लगाया कि स्मार्ट सिटी के अधिकारी और कर्मचारी घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल कर रहे हैं और उनकी कोई मॉनिटरिंग नहीं हो रही है। कॉलोनी वासियों ने संबंधित विभागों से इस मामले की जांच करवाने और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने की मांग की है। नगर निगम और स्मार्ट सिटी परियोजना से जुड़े अधिकारियों से इस संबंध में अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है। वहीं, स्थानीय लोग चेतावनी दे रहे हैं कि अगर जल्द सुधार नहीं हुआ तो वे प्रदर्शन का रास्ता अपनाएंगे। यह मामला एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि क्या करोड़ों रुपये की लागत से चल रहे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में गुणवत्ता से समझौता किया जा रहा है?