सियासी स्वार्थ या जनहित? बेदला पंचायत में सरपंच विवाद पर गरमाई राजनीति

पल पल राजस्थान – महावीर व्यास

Udaipur News – उदयपुर के बेदला ग्राम पंचायत में इन दिनों राजनीति गरमाई हुई है। उप प्रधान प्रताप सिंह राठौड़ द्वारा वायरल ऑडियो को आधार बनाकर किए जा रहे प्रदर्शन और हंगामे पर अब ग्रामीणों ने कड़ा रुख अपना लिया है। सरपंच निर्मला प्रजापत और उनके परिवार के समर्थन में बड़ी संख्या में ग्रामीण आगे आए हैं और प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है। ग्राम पंचायत के नागरिकों का कहना है कि प्रताप सिंह राठौड़ जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। बिना किसी ठोस प्रमाण के आरोप लगाकर वे राजनीतिक फायदा उठाना चाहते हैं।

ग्रामीणों का मानना है कि यह पूरा विवाद केवल उनकी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए खड़ा किया गया है। गुरुवार को बेदला ग्राम के कई प्रतिष्ठित नागरिकों और बुद्धिजीवियों ने सरपंच निर्मला प्रजापत, उनके पति नरेश प्रजापत और बंशीलाल प्रजापत के समर्थन में प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि उप प्रधान राजनीतिक लाभ के लिए समाज में भ्रामक जानकारी फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। प्रताप सिंह राठौड़ जिन समुदायों के अपमान की बात कर रहे हैं, उन्हीं समुदायों के लोग प्रजापत परिवार के समर्थन में सामने आए हैं। इससे साफ होता है कि यह विवाद सिर्फ राजनीतिक हित साधने का एक तरीका है। अब सवाल यह है कि प्रशासन इस भ्रामक राजनीति पर कब तक चुप रहेगा और कब तक जनता को झूठे आरोपों में उलझाया जाएगा?

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *