बॉलीवुड फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट को उदयपुर लाई पुलिस:30 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में मुंबई से गिरफ्तार

बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्‌ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी को पुलिस सोमवार रात करीब 10 बजे उदयपुर लेकर पहुंची। 30 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में 7 दिसंबर को उदयपुर पुलिस ने दोनों को मुंबई से गिरफ्तार किया था।

पुलिस आज (मंगलवार) दोपहर 2 बजे तक दोनों को कोर्ट में पेश करेगी। दोनों को चित्रकूट नगर स्थित महिला अपराध एवं अनुसंधान सेल में रखा गया है। मामले की जांच डीएसपी छगन सिंह राजपुरोहित कर रहे हैं।

उदयपुर पहुंचने पर विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी मीडिया के सामने चेहरा छिपाते रहे। भट्ट ने इस मामले में पहले ही जोधपुर हाईकोर्ट में चुनौती दे रखी है। इनकी सुनवाई भी आज ही होगी। इस मामले में 16 नवंबर को मुंबई से गिरफ्तार कर लाए गए भट्ट के को-प्रोड्यूसर महबूब अंसारी व फर्जी वेंडर संदीप की जमानत अर्जी पर सोमवार को उदयपुर कोर्ट में सुनवाई हुई थी। कोर्ट ने महबूब की अर्जी खारिज कर दी, जबकि वेंडर संदीप को सशर्त जमानत दे दी।

Spread the love