ऑपरेशन सिंदूर के बीच बठिंडा में प्लेन क्रैश, 2 की मौत, 9 घायल

पल पल राजस्थान

बठिंडा। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एक बड़ा हादसा पंजाब के बठिंडा में हुआ है। गोनियाना मंडी के पास अकालियां कलां गांव में गेहूं के खेतों में एक प्लेन क्रैश हो गया, जिसमें अब तक 2 लोगों की मौत और 9 के घायल होने की खबर सामने आ रही है। हालांकि प्रशासन की ओर से फिलहाल सिर्फ एक मौत की आधिकारिक पुष्टि की गई है।

हादसा मंगलवार रात करीब 2 बजे हुआ। जिस स्थान पर प्लेन गिरा, वह आबादी से करीब 500 मीटर दूर बताया जा रहा है। चश्मदीदों के अनुसार, खेतों में जोरदार धमाके के साथ आग की लपटें उठीं। जब ग्रामीण नज़दीक पहुंचे, तो एक और ब्लास्ट हो गया।

खेतों में प्लेन जैसी कोई चीज जल रही है। कुछ ग्रामीणों ने इसे ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ने का दावा किया है, लेकिन प्रशासन या सेना की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

अब तक इस हादसे से जुड़ी 5 अहम बातें ये हैं:

हादसे की जगह को पुलिस ने सील कर दिया है, मीडिया को 2 किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया है।

घायल लोगों की पहचान उजागर नहीं की गई है, वे फिलहाल पुलिस निगरानी में हैं।

मरने वालों में एक की पहचान हरियाणा के चरखी दादरी निवासी गोविंद के रूप में हुई है।

प्लेन किसका था, कौन उड़ा रहा था और यह कहां से आया—इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

क्या यह हादसा ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ा है, इस पर भी कोई पुष्टि नहीं हुई है।

इस घटना में मरे व्यक्ति को एम्बुलेंस में ले जाते कर्मचारी।
Spread the love