पल पल राजस्थान
जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में हलचल है। एक तरफ नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं, तो दूसरी ओर सेना ने भी बड़ा एक्शन लिया है। हमले में अब तक 26 पर्यटकों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हैं।
22 अप्रैल की दोपहर आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर की बैसरन घाटी में पर्यटकों को निशाना बनाते हुए फायरिंग की। यह हमला देशभर में गुस्से की लहर ले आया। घटना के तीन दिन बाद अब सेना ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है।
त्राल और अनंतनाग के बिजबेहरा में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों, आसिफ शेख और आदिल ठोकेर के घरों पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। ऑपरेशन के दौरान घरों में छिपाकर रखे गए विस्फोटकों में ब्लास्ट हो गया, जिससे दोनों मकान पूरी तरह तबाह हो गए।
उधर, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी श्रीनगर पहुंचे और हमले में घायल लोगों और उनके परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि आतंकियों की कोई भी कोशिश भारत को तोड़ नहीं सकती – “हम उन्हें हरा देंगे।”
गृह मंत्री अमित शाह ने भी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की और पाकिस्तान से आए नागरिकों की पहचान कर उन्हें वापस भेजने की अपील की। शाह का यह बयान पाकिस्तान को एक कड़ा संदेश माना जा रहा है।
इस बीच, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सिंधु जल समझौते को लेकर तीखा बयान दिया। उन्होंने कहा – “हम कभी इस समझौते के पक्ष में नहीं रहे। यह राज्य के लोगों के लिए सबसे गलत दस्तावेज है।”
