
मनवा खेड़ा स्थित द लेजेंड शूटिंग रेंज में राखी पर्व इस बार कुछ अलग ही अंदाज़ में मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी और भाइयों ने प्रेम व सुरक्षा के प्रतीक स्वरूप बहनों को तलवारें भेंट कीं।
रेंज के प्रबंधक चेतन सालवी ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य बहनों को आत्मरक्षा के महत्व से अवगत कराना और उन्हें कठिन परिस्थितियों में स्वयं की सुरक्षा के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि आत्मरक्षा केवल हथियार चलाने की कला नहीं, बल्कि मानसिक साहस और आत्मविश्वास का भी प्रतीक है।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने इस अनूठी पहल की सराहना की और इसे यादगार पर्व के रूप में मनाया।