पल पल राजस्थान – हर्ष जैन
उदयपुर। परशुराम जयंती के अवसर पर आज विप्र समाज द्वारा एमबी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स परिसर में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में समाज के सभी वर्गों से लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और कुल करीब 250 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
रक्तदान करने वाले सभी दाताओं को विप्र समाज की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस आयोजन में महिलाओं की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही, जिन्होंने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर समाजसेवा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
विप्र समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य जरूरतमंदों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना तथा समाज में सेवा भाव को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम का संचालन बेहद सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और सभी प्रतिभागियों ने आयोजन की सराहना की।