पल पल राजस्थान | Harsh Jain
Udaipur News भूपालपुरा थाना क्षेत्र के पंचवटी पुलिया के नीचे मंगलवार सुबह एक नवजात शिशु का भ्रूण मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने जैसे ही भ्रूण देखा, तो मौके पर भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
प्रारंभिक जांच में यह भ्रूण एक लड़के का बताया जा रहा है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि भ्रूण को वहां किसने और कैसे छोड़ा।
इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश और चिंता दोनों देखी जा रही है। पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।