जोधपुर में सड़क पर लुटेरों का नया गैंग: मोबाइल गिराकर करते हैं वसूली, तीन गिरफ्तार

जोधपुर। शहर में सड़कों पर चलने वाले सीधे-सादे राहगीरों के लिए सतर्क रहने का समय है, क्योंकि एक नए किस्म के लुटेरों का गिरोह अब खुलेआम वारदातें अंजाम दे रहा है। ये गिरोह चालाकी से राहगीरों से टकराकर मोबाइल गिराने का नाटक करते हैं और फिर अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों को धमकाकर पैसे वसूलते हैं। ऐसी ही एक वारदात जोधपुर के पॉश इलाके शास्त्री सर्कल स्थित एमडीएम हॉस्पिटल के बाहर सामने आई है, जिसकी पूरी घटना एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

बालोतरा से इलाज कराने आए ग्रामीण से लूटे दो हजार रुपए

शास्त्री नगर थानाधिकारी जुल्फिकार अली के अनुसार, घटना में पीड़ित बालोतरा निवासी उजलाराम भील है, जो इलाज के लिए एमडीएम अस्पताल आया था। रविवार दोपहर वह अपने रिश्तेदार के साथ अस्पताल के सामने से गुजर रहा था, तभी एक युवक जानबूझकर उससे टकराया और अपना मोबाइल गिरा दिया। इसके बाद बहस शुरू हुई और थोड़ी ही देर में बाइक पर सवार दो अन्य युवक भी वहां पहुंच गए। तीनों युवकों ने मिलकर उजलाराम को धमकाया और मोबाइल की मरम्मत के नाम पर दो हजार रुपए वसूल लिए।

पुलिस ने बिना रिपोर्ट के ही शुरू की कार्रवाई

घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए बिना रिपोर्ट का इंतजार किए बदमाशों की पहचान शुरू की और सोमवार को तीनों आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए युवकों में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-8 निवासी गौरव परिहार (23), रामड़ावास निवासी सूरज विश्नोई (22), और सतलाना निवासी विशाल वैष्णव (22) शामिल हैं। तीनों को फिलहाल शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार विशाल और सूरज के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पहले भी हो चुकी है ऐसी वारदात

पुलिस का कहना है कि यह इस प्रकार की दूसरी वारदात है। इससे पहले कलेक्ट्रेट के सामने एक हलवाई के साथ भी ठीक इसी तर्ज पर लूटपाट की गई थी। दोनों मामलों में एक ही जैसा तरीका अपनाया गया— पहले एक बदमाश टकराकर मोबाइल गिराता है, फिर झूठा आरोप लगाकर पैसे मांगता है, और बाद में उसके साथी आकर डर-धमका कर वसूली कर लेते हैं।

ग्रामीणों और बाहरी लोगों को बनाते हैं निशाना

जांच में सामने आया है कि ये बदमाश अधिकतर बाहर से आए ग्रामीण और अनपढ़ लोगों को टारगेट करते हैं, जो पुलिस और कानूनी प्रक्रिया से डरते हैं। इन बदमाशों में से कई नशे के आदी (जैसे MD ड्रग्स व स्मैक) हैं और पैसों की जरूरत के चलते इस तरह की वारदातों को अंजाम देते हैं।

पुलिस की अपील – रहें सतर्क, तुरंत दें सूचना

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि इस तरह की किसी भी घटना की जानकारी तुरंत नजदीकी थाने को दें और किसी भी बहस या धमकी में डरकर पैसे न दें। सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस इन वारदातों की निगरानी कर रही है और जल्द ही पूरे गिरोह को पकड़ने की तैयारी में है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *