- जंगली जानवर के पगमार्ग से मची सनसनी, वन विभाग अलर्ट
पल पल @ निखिल गुर्जर
नसीराबाद। शहर के हृदयस्थल पटेल उद्यान में मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब गश्त कर रहे इंचार्ज शिवराम चौधरी को जंगली जानवर के पगमार्ग नजर आए। तुरंत सतर्कता दिखाते हुए उन्होंने वन विभाग को सूचना दी।
सूचना मिलते ही नसीराबाद वनपाल सौरभ जैन व मुकेश मीणा टीम सहित मौके पर पहुंचे और पगमार्ग का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में नुकीले नाखूनों और गड्ढेदार पंजों के निशानों को देखते हुए वनपाल जैन ने पुष्टि की कि ये पगमार्ग ‘जरक’ के हैं। वन विभाग ने उद्यान के आस-पास के क्षेत्रों में सतर्कता बरतने की अपील की है और कहा है कि यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत विभाग को सूचित करें। विभाग की टीम आगामी दिनों में लगातार गश्त करती रहेगी।