आत्म सम्मान को पहुंची ठेस और बदले की भावना से की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

पल पल राजस्थान

Banswara News जिले के पीपलोद गांव निवासी रकमा राणा की गत 18 फरवरी को मारपीट के बाद मौत के मामले में कोतवाली थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुख्य आरोपी गबू उर्फ गेबीलाल मईडा को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे सोमवार को कोर्ट में पेशकर 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस मामले में थानाधिकारी देवीलाल मीणा ने बताया कि हत्या के प्रकरण में मृतक के बेटे हरीश ने रिपोर्ट दी थी कि मेरे पिता रकमा राणा की गबु मईडा निवासी पीपलोद व उसके साथियों द्वारा अपहरण कर मारपीट की गई। रकमा की दौराने ईलाज मृत्यु हो गई। इस रिपोर्ट के बाद जांच शुरू की गई। अलग अलग टीमें बनाकर मुख्य आरोपी की तलाश शुरू की गई। प्रकरण में गबू की प्रेमिका लाली व दिलीप पुत्र तोलिया मईडा निवासी पीपलवा की पहले गिरफ्तारी की गई। इसके बाद पता चला कि 14 फरवरी को गबु अपनी प्रेमिका लाली को मिलने के लिए रकमा के घर पर गया था, जहां पर गबु की रकमा व उसके पुत्र शांति के साथ झडप हुई थी और मारपीट भी हुई। इसी रंजिश के चलते हुए गबु ने अपनी प्रेमिका व अन्य साथियों के साथ मिलकर रकमा का अपहरण कर हत्या करने का षडयंत्र रचा। गबु ने अपने साथियों के साथ मिलकर रकमा का उसकी दुकान से उठा लिया और मारपीट कर नदी में फेंक दिया। रकमा की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। सीआई ने बताया कि गबू फरार चल रहा था लेकिन हमने उसकी गिरफ्तारी के लिए सभी रिश्तेदार और परिजनों को पाबंद कर दिया था कि कोई उसे शरण नहीं देगा। प्रकरण के बाद से परिजन भी घर छोड़कर चले गए थे। गबू इधर उधर भटक रहा था। मुखबिर से रविवार रात को सूचना मिली कि वो सागतलाई गांव से गुजर रही नदी के किनारे डेरा डालकर रहता है। ऐसे में तत्काल टीम को मौके पर भेजा और उसे गिरफ्तार कर लिया। गबू लंबे समय से वही रह रहा था, वो खेत में मक्का और गेहूं को सेककर खाता था और उससे ही गुजारा करता था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *