चलती ट्रेनों में चोरी करने वाली सास-बहू गिरफ्तार

पल पल राजस्थान

जयपुर में चलती ट्रेन में चोरी करने के मामले में जीआरपी थाना पुलिस ने सास-बहू को अरेस्ट किया है। वह भीड़भाड़ का फायदा उठाकर यात्रियों के बैग खोलकर गहने-कैश चुराती थी। पुलिस पकड़ने के लिए जब पीछे लगी तो बचने के लिए हरियाणा भाग गई। जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी सास-बहू से चुराए गए 5 लाख रुपए कीमत के गहने भी बरामद कर लिए हैं।

पुलिस निरीक्षक अरुण चौधरी ने बताया- ट्रेनों में चोरी के मामले में आरोपी चंदरानी (54) पत्नी राजेश और काजल (25) पत्नी रोहन निवासी टोहना फतेहाबाद हरियाणा, हाल मंगलम सिटी कालवाड़ रोड को अरेस्ट किया है। दोनों रिश्ते में सास-बहू हैं। 22 फरवरी को पीड़ित ईश्वर सिंह ने जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। शिकायत में बताया- 18 फरवरी को वह अपनी पत्नी के साथ जयपुर रेलवे स्टेशन से जोधपुर जाने के लिए रणथम्भौर एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे। भीड़भाड़ का फायदा उठाकर पत्नी के हैंड बैग की चेन खोलकर सोने का कड़ा, चेन व टॉप्स चोरी कर लिए। जीआरपी थाने के ASI जगदीश प्रसाद जाट ने चोरों की तलाश शुरू की। करीब 100 से ज्यादा CCTV फुटेजों को खंगाला। चोरी में संदिग्ध दोनों महिलाओं का फुटेज के आधार पर कालवाड़ रोड तक पीछा किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपी महिलाओं की पहचान चंदरानी व उसकी बहू काजल के रूप में हुई। पुलिस के पीछे पड़े होने का पता चलने पर दोनों आरोपी सास-बहू राजस्थान छोड़कर हरियाणा फरार हो गई। इनपुट के आधार पर पुलिस ने हरियाणा के टोहना में दबिश देकर दोनों आरोपी सास-बहू को धर-दबोचा। जिसके कब्जे से चलती ट्रेन में बैग खोलकर चुराए करीब 5 लाख रुपए कीमत के गहने भी बरामद कर लिए गए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *