पल पल राजस्थान – महावीर व्यास
नाथद्वारा। पाकिस्तान से टकराव के बीच राजसमंद के नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर में आतंकी हमले की स्थिति से निपटने के लिए शुक्रवार को मॉकड्रिल की गई। पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों और एटीएस की टीमों द्वारा बचाव व राहत कार्य का अभ्यास किया गया।पुष्टिमार्ग की प्रधानपीठ श्रीनाथजी मंदिर नाथद्वारा में मॉक ड्रिल के दौरान पूरा प्रशासन अलर्ट रहा। सुरक्षा बलों और राहत एजेंसियों ने तत्परता और तालमेल से कार्रवाई की।मॉक ड्रिल के दौरान आतंकवादी हमले की घटना की सूचना के बाद मंदिर परिसर में अफरा- तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन की टीमें, एम्बुलेंस और दमकल विभाग की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची।राहत एवं बचाव कार्यों को अंजाम देने के लिए एटीएस की इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम, पुलिस विभाग सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान एटीएस की टीमों ने समन्वय के साथ एक्शन लेते हुए बंधकों को छुड़ाया और घायलों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। इसके साथ ही तत्काल मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई।*आतंकवादियों से बंधकों को छुड़वाया*मॉक ड्रिल के दौरान दो आतंकवादियों ने मंदिर में हमला करते हुए 2 लोगों को बंधक बनाया। इसके बाद सुरक्षा बल और पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आतंकवादियों पर कड़ा एक्शन लिया। ड्रिल के दौरान घायलों को तुरंत एम्बुलेंस की सहायता से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, पूरे परिसर की सघन तलाशी लेते हुए मंदिर परिसर को सुरक्षित किया गया।एटीएस एडिशनल एसपी स्वाति शर्मा के सुपरविजन में टीम कमांडर एसआई सुरेश राजपुरोहित के नेतृत्व में 20 कमांडोज ने श्रीनाथजी थाना पुलिस के जाब्ते के सहयोग से ऑपरेशन पूरा किया। एसडीएम रक्षा पारीक, तहसीलदार भानु कुमार, मंदिर मंडल के अधिकारी सुधाकर शास्त्री, सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, सचिव लीलाधर पुरोहित, राजस्व अधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित, कैलाश पालीवाल, कल्पित जोशी, श्रीनाथजी गार्ड कमांडिंग किशन सिंह, मानसिंह सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।