विधायक आक्या की सख्त कानून की मांग, रेप के आरोपियों को मिले फांसी, माफी नहीं हो

पल पल राजस्थान

Chittorgarh News चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने विधानसभा में बिजयनगर ब्लैकमेल कांड के बाद सख्त से सख्त सजा दिए जाने का कानून बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि लड़कियों और महिलाओं को ब्लैकमेल या उनके साथ रेप करने से पहले आरोपियों के मन में सजा का डर होना चाहिए। यह कानून सबके लिए लागू हो, चाहे वह किसी भी धर्म या जाति का हो। विधानसभा में स्थगन काल के दौरान चित्तौड़गढ़ विधायक आक्या ने नाबालिग बालिकाओं और महिलाओं पर हो रहे ज्यादती का मामला उठाया। उन्होंने सदन में कहा कि हाल ही में बिजयनगर ब्लैकमेल कांड पूरे राजस्थान में कलंक रहा है। इससे पहले गोगुंदा में उत्तर प्रदेश के 2 जाति विशेष के लड़कों की वजह से 2 चचेरी बहनों ने आत्महत्या की थी। इसके अलावा अजमेर में भी ब्लैकमेल जैसा ही कांड हुआ था। यह सभी कांड समाज के मुंह पर एक थप्पड़ है। आगामी दिनों में ऐसे कोई भी कांड ना हो, सभी लड़कियां और महिलाएं सुरक्षित हो, उसके लिए एक विशेष कानून बनाया जाना चाहिए। उन्होंने संसदीय कार्य मंत्री से रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि जल्द ही ऐसा कोई कानून बनाया जाए जिसमें ऐसी हरकत करने वाले सभी आरोपियों को फांसी की सजा मिले। ताकि इस तरह का जघन्य अपराध करने वालों के मन में पहले सजा का डर हो। यह कानून सभी के लिए समान रूप से होना चाहिए चाहे वह किसी भी धर्म या जाति का हो। अपराधों की कभी कोई माफी नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि चाहे पक्ष हो या विपक्ष हो, वह अपने मामलों को भूलकर इस तरह के कानून लाने में सहयोग करें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *