ऊर्जा राज्यमंत्री नागर ने समीक्षा बैठक, लापरवाह अधिकारियों को किया हाथों – हाथ एपीओ

पल पल राजस्थान – हर्ष जैन

उदयपुर। प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री हीरालाल नागर ने मंगलवार को जिला परिषद सभागार में उदयपुर, राजसमंद और सलूम्बर के विद्युत अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। गर्मी के मौसम में बिजली की बढ़ती मांग और लगातार मिल रही जन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए राज्यमंत्री ने दो अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से एपीओ करने के निर्देश दिए।

वीओ – बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि कई अधिकारी फोन नहीं उठाते और आमजन को संतोषजनक जवाब नहीं देते। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए राज्यमंत्री ने अपने स्टाफ से खेमली के कनिष्ठ अभियंता चंद्रप्रकाश मेघवाल को कॉल करवाया, लेकिन फोन रिसीव नहीं करने पर उन्हें तत्काल एपीओ करने के निर्देश दिए। आदेश अधीक्षण अभियंता के आर मीणा द्वारा मौके पर ही जारी किए गए। इसी तरह शहर द्वितीय सब डिवीजन के अधिशासी अभियंता के बार-बार मेडिकल अवकाश पर रहने को अनुशासनहीनता मानते हुए उन्हें भी पद से हटाकर स्थान पर नया अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए गए। बैठक में अवैध विद्युत कनेक्शनों और उच्च फीडर लॉस को लेकर भी गंभीरता दिखाई गई। उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन द्वारा खांजीपीर क्षेत्र में अवैध कनेक्शनों की शिकायत पर मंत्री ने नाराजगी जताते हुए फीडर इंचार्ज को बदलने के आदेश दिए और विशेष अभियान चलाकर दो माह में सुधार लाने के निर्देश दिए। राज्यमंत्री नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार आमजन को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को नियमित फील्ड विजिट करने और जन शिकायतों का समय पर समाधान सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। बैठक में संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, जिला कलेक्टर नमित मेहता सहित कई विधायक, जिला प्रमुख व विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *