लखन शर्मा @ पल पल राजस्थान

उदयपुर शहर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमबी चिकित्सालय में इन दिनों नाबालिग चोरो की गैंग सक्रिय है। मरीजों के परिजनों के छोटे-मोटे सामान खासतौर पर मोबाइल और पर्स जैसी चीजें अब सुरक्षित नहीं रह गई हैं।
ताजा मामला चंद्रप्रकाश पालीवाल के परिजन से जुड़ा है, जो इलाज के लिए एमबी हॉस्पिटल पहुंचे थे। मरीज को भर्ती कर जब परिजन कुछ समय के लिए वार्ड से बाहर गए, तभी एक बच्चा वार्ड में दाखिल हुआ और बेड के पास रखा मोबाइल फोन लेकर चुपचाप निकल गया। चोरी की ये पूरी वारदात अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें बच्चे की शक्ल स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर परिजनों ने ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई है। इस घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक ओर जहां लोग इलाज को लेकर पहले से ही परेशान रहते हैं, वहीं अब इस तरह की चोरी की घटनाएं चिंता का विषय बनती जा रही हैं। प्रशासन और पुलिस से मांग है कि अस्पताल परिसर में निगरानी और सुरक्षा को और सख्त किया जाए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।