लेफ्टिनेंट कौशल त्रिवेदी का उदयपुर में भव्य स्वागत

उदयपुर के लिए आज एक गौरव का पल है, जब भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयनित होकर ट्रेनिंग पूरी करने वाले लेफ्टिनेंट कौशल त्रिवेदी का उदयपुर आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। मेवाड़ा ब्राह्मण समाज के कार्यकारी अध्यक्ष विनोद पांडे ने बताया कि समाजजनों और उदयपुर के नागरिकों ने एयरपोर्ट से लेकर हिरण मगरी सेक्टर 9 स्थित उनके घर तक एक शानदार स्वागत समारोह का आयोजन किया।

सेना में नई ऊंचाइयों को छूते हुए

लेफ्टिनेंट कौशल त्रिवेदी को 6 सितंबर को भारतीय थल सेना में कमीशन प्रदान किया गया है। उन्होंने बी.टेक. एयरोनॉटिकल की पढ़ाई पूरी करने के बाद OTA (गया) में सेना की ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पास की और यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। इस अवसर पर उनके माता-पिता, सरला त्रिवेदी और मोहन त्रिवेदी, ने गर्व से अपने बेटे को सेना के कार्यक्रम में बेल्ट पहनाकर सम्मानित किया।

मार्गदर्शन और समर्थन का हाथ

इस सफलता में उदयपुर के भूतपूर्व सैनिक मनोहर सिंह जी का मार्गदर्शन और ट्रेनिंग के दौरान मिला उनका भरपूर समर्थन अत्यंत महत्वपूर्ण रहा। उनके सहयोग से ही लेफ्टिनेंट कौशल त्रिवेदी इस मुकाम तक पहुँच पाए।

अभिनंदन में शहरवासियों की भागीदारी

स्वागत समारोह में पूर्व उप जिला प्रमुख लक्ष्मी नारायण पंड्या, पवन अमरावत, दिनेश त्रिवेदी, यशवंत पांडे, अनिल पांडे, गिरीश त्रिवेदी, हेमंत पांडे, भरत त्रिवेदी, सुनील त्रिवेदी, मनोहर त्रिवेदी, गणेश पंड्या, विजय त्रिवेदी, अशोक त्रिवेदी, जतिन, हेमेंद्र सिंह चौहान, विक्रम चौहान सहित शहर के गणमान्य नागरिकों और बड़ी संख्या में आम शहरवासियों ने भाग लेकर लेफ्टिनेंट कौशल त्रिवेदी को अपनी शुभकामनाएं और बधाईयां दीं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *