
जयपुर में अव्यवस्थाओं के चलते कई इवेंट्स में गोल्ड-सिल्वर मेडल भी नहीं बंट पाए; टेक्निकल डायरेक्टर का स्पष्टीकरण: एक खिलाड़ी तो मेडल नहीं
जयपुर। राजस्थान में 24 नवंबर से शुरू हुई खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की एथलेटिक्स स्पर्धाएं खिलाड़ियों की बेहद कम उपस्थिति और अव्यवस्थाओं के कारण पूरी तरह फ्लॉप शो साबित हो रही हैं। शुरुआत से ही कई इवेंट्स में इतने कम एथलीट पहुंचे कि गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल तक देना मुश्किल हो गया। महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में पाँच एथलीट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था, लेकिन ट्रैक पर सिर्फ कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की मनीषा ही उतरीं और उन्होंने रेस पूरी करके गोल्ड मेडल हासिल किया। सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल देने की नौबत ही नहीं आई। पुरुषों की 400 मीटर रेस में आठ खिलाड़ियों का नामांकन था, लेकिन केवल दो ही मैदान पर आए, जिसमें आकाश राज ने गोल्ड जीता, जबकि पी. अभिमन्यु को सिल्वर मिला। यहाँ भी ब्रॉन्ज मेडल खाली रह गया। महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ में भी पाँच में से सिर्फ दो एथलीट्स ने भाग लिया और बुसरा खान ने गोल्ड और रिंकी पावरा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
रिकॉर्ड तोड़ने पर भी गोल्ड नहीं, खिलाड़ी नाराज
मंगलवार को पुरुषों की 400 मीटर हर्डल्स फाइनल में आठ एथलीट्स की उम्मीद थी, लेकिन केवल स्वर्णिम गुजरात स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के रुचित मोरी ही ट्रैक पर नजर आए। रुचित ने अकेले दौड़ते हुए $51.00$ सेकंड का बेहतरीन समय निकालकर मीट रिकॉर्ड तोड़ दिया। लेकिन नियमों के चलते उन्हें गोल्ड मेडल नहीं दिया जाएगा। इस फैसले पर रुचित ने नाराजगी जताते हुए कहा कि मैंने मेहनत की, रिकॉर्ड बनाया, दूसरे एथलीट डोपिंग टेस्ट के डर से ट्रैक पर नहीं उतरे, तो इसकी सज़ा मुझे क्यों दी जा रही है। उन्होंने माँग की कि जो खिलाड़ी ट्रैक पर नहीं उतरे, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, न कि मेहनत करने वाले को नुकसान।
टेक्निकल डायरेक्टर का नियम
टेक्निकल डायरेक्टर सावे ने स्पष्ट किया कि यदि किसी इवेंट में सिर्फ एक एथलीट ही भाग लेता है, तो मेडल सेरेमनी नहीं होगी, क्योंकि मेडल देने के लिए कम से कम दो प्रतियोगियों का होना जरूरी है। यह नियम एआईयू (Association of Indian Universities) और साई (Sports Authority of India) को पहले से सूचित किया गया था। कुल मिलाकर, यह आयोजन फ्लॉप शो साबित हो रहा है, जिससे खिलाड़ियों को मेडल नहीं दिए जा रहे हैं, पर्याप्त खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा में शामिल नहीं हो रहे हैं और दर्शक भी नहीं पहुँच रहे हैं। इससे आयोजन की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
खेलो इंडिया गेम्स: मंगलवार को एथलेटिक्स-शूटिंग में टूटे 4 मीट रिकॉर्ड
रुचित मोरी, राहुल, दीपिका और पूजा ने बनाया नया कीर्तिमान, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी पदक तालिका में शीर्ष पर
जयपुर। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स राजस्थान 2025 में मंगलवार का दिन एथलेटिक्स और शूटिंग के शानदार प्रदर्शन के नाम रहा, जहाँ कुल चार मीट रिकॉर्ड टूटे। सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुए मुकाबलों में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के राहुल ने पुरुषों की $20$ किमी रेस वॉक में $1:25:43.00$ का समय लेकर नया रिकॉर्ड बनाया, जबकि दीपिका ने महिलाओं की जेवलिन थ्रो में $55.53$ मीटर फेंककर गोल्ड और मीट रिकॉर्ड दोनों अपने नाम किए। स्वर्णिम गुजरात स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के रुचिर मोरी ने $400$ मीटर हर्डल्स में $51.00$ सेकंड का समय लेते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया, वहीं एलपीयू की पूजा ने महिला हाई जंप में $1.77$ मीटर की छलांग लगाकर रिकॉर्ड तोड़ा। जगतपुरा शूटिंग रेंज में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की सुरभि राव ने महिलाओं की $10$ मीटर एयर पिस्टल में $238.9$ स्कोर के साथ गोल्ड जीतकर अपना अंतिम यूनिवर्सिटी गेम्स यादगार बनाया। दूसरी ओर, कैनो और कयाकिंग में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने सात गोल्ड सहित लगातार दबदबा बनाए रखा है। कुल मिलाकर, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी $31$ गोल्ड के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है, जबकि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी और एलपीयू भी नजदीकी प्रतिस्पर्धा दे रहे हैं।
