पल पल राजस्थान | Harsh Jain
Udaipur News उदयपुर जिले के कानोड़ थाना पुलिस ने मंगलवार को वाहनों की नाकाबंदी के दौरान जिसमें एक कार से 70 ग्राम अवैध मादक पदार्थ बरामद किया है। इस पर कार जब्त कर एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार। थानाधिकारी मुकेश चन्द्र ने बताया कि मंगलवार को काले शीशे वाली वाहनों की जांच के लिए टीम थाने से सूरजपोंल दरवाजा पहुंची। इस दौरान सामने से एक सफ़ेद रंग की कार पुलिस को देख कर वापिस घुम जाने लगी। पुलिस टीम ने पीछा कर कार को रूकवायी। पूछताछ में चालक रविन्द्र सिंह पुत्र देवी सिंह चूंडावत निवासी रावतपुरा थाना मंगलवाड़ ने सही जानकारी नहीं दी। इस पर कार की तलाशी में खलासी सीट के आगे डिग्गी में प्लास्टिक की थैली में अफीम तथा पीछे वाली सीट पर अफीम से भीगी हुई रूई मीली। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार को किया जब्त। कार्रवाई में थानाधिकारी मुकेश चन्द्र के साथ दीपक, सुनिल, ओमप्रकाश व चेतन शामिल थे।