सूने मकानों में चोरी कैश व गहने हुए चोरी

पल पल राजस्थान

Jodhpur News जोधपुर शहर में चोर लगातार सूने मकानों को निशाना बना रह हैं। मकान मालिकों के गेट पर ताला लगाकर बाहर या रिश्तेदारी में जाने के बाद चोर घरों में घुसकर कैश व गहने पार कर ले जाते हैं। शहर में ऐसे कई मकानों में चोरी के मामले सामने आ चुके हैं। मंगलवार को भी चोरी के दो मामले पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में सामने आए। पहला मामला देवनगर थाने में हेमंत शर्मा ने दर्ज करवाया। बताया कि उनका मकान चीरघर मोड़ के पास शांति प्रिय नगर में है। यहां पर चंद्र प्रकाश नाम का आरोपी उनके घर से सोने-चांदी के आभूषण चुरा कर ले गया। घर से जब सोने चांदी के आभूषण गायब मिले तब चोरी का पता चला। दूसरा मामला राजीव गांधी नगर थाने में महेंद्र चौधरी निवासी शिव सारणों की ढाणी महादेव नगर बेरू रोड ने दर्ज करवाया। बताया कि 13 मार्च को वह अपने परिवार सहित जोधपुर से बाहर अपने गांव गया हुआ था। पीछे से अज्ञात चोर उसके घर में घुसे और ताले तोड़कर घर से चांदी के सिक्के, पायल और कैश चुरा कर ले गए।

Spread the love