एयर स्ट्राइक के बाद जोधपुर हाई अलर्ट पर, सभी फ्लाइट्स रद्द

पल पल राजस्थान

जोधपुर। भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद जोधपुर को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जोधपुर एयरपोर्ट से सभी यात्री उड़ानों को अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है। बुधवार को जोधपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली सभी 9 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं।

एयरपोर्ट डायरेक्टर डॉ. मनोज उनियाल ने जानकारी दी है कि यात्रियों को फ्लाइट रद्द होने की सूचना पहले ही मैसेज के जरिए भेज दी गई है। साथ ही एयरपोर्ट पर एक हेल्प डेस्क भी बनाई गई है, जो वहां पहुंचने वाले यात्रियों की मदद करेगी।

जोधपुर के आसमान में देर रात तक फाइटर जेट्स की आवाजें गूंजती रही, जिससे शहर में हलचल का माहौल बन गया। शुरुआत में इसे लेकर आम लोगों में कौतूहल रहा, लेकिन जैसे-जैसे खबर फैली कि भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला किया है, सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया।

इधर, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जोधपुर पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया है। मंगलवार रात एडीसीपी नाजिम अली की अगुवाई में शहर के प्रमुख मार्गों पर रूट मार्च किया गया। वहीं बुधवार सुबह से संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

जोधपुर रेंज के आईजी विकास कुमार खुद सीमावर्ती इलाकों के दौरे पर निकले हैं और सुरक्षा तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। प्रशासन ने आम जनता से सतर्क और जिम्मेदार नागरिक बनने की अपील की है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *