जयपुर हाईकोर्ट में RDX रखा है, 3 ब्लास्ट होंगे…

जयपुर, ‘जयपुर हाईकोर्ट में RDX रखा है, तीन ब्लास्ट होंगे। जजों के चेंबर-बाथरुम में बम को प्लांट किया गया है। दोपहर 2 बजे तक हाईकोर्ट को खाली करवा लो…’

ये धमकी जयपुर सेशन कोर्ट की ऑफिशियल ई-मेल आईडी पर आज सुबह मिली है। धमकी की जानकारी मिलती ही पुलिस ने हाईकोर्ट और सेशन कोर्ट दोनों को खाली करवा दिया। दोनों जगह पुलिस और सिक्योरिटी एजेंसियों की मदद से सर्च किया गया।

सुबह करीब 8 बजे से शुरू किया गया सर्च 10:30 बजे तक चला। 2:30 घंटे के सर्च में दोनों जगह कुछ संदिग्ध नहीं मिला। बता दें कि हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी पहले भी कई बार मिल चुकी है। इस महीने में छह बार हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।

ई-मेल के जरिए भेजी धमकी
पुलिस ने बताया- जयपुर के हाईकोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली। सेशन कोर्ट की ऑफिशियल ई-मेल आईडी पर सुबह करीब 7:15 बजे धमकी भरा मेल मिला। हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी सेशन कोर्ट की ई-मेल आईडी पर दी गई थी।
2:30 सर्च में कुछ संदिग्ध नहीं मिला
ACP (अशोक नगर) बालाराम ने बताया- धमकी की जानकारी मिलते ही पुलिस के साथ ही डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता, सिविल डिफेंस और सभी सिक्योरिटी एजेंसी मौके पर पहुंची। हाईकोर्ट को तुरंत खाली करवाया गया। हाईकोर्ट परिसर में किसी प्रकार की कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली। बम की झूठी धमकी मिलने पर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।

सेशन कोर्ट भी करवाया खाली
पुलिस ने हाईकोर्ट के साथ ही सेशन कोर्ट में भी सर्च ऑपरेशन किया। बताया जा रहा है कि सेशन कोर्ट की ऑफिशियल ई-मेल पर धमकी भरा मेल आया। जल्दबाजी में पूरे ई-मेल को पढ़ा नहीं गया। सेशन कोर्ट को बम की धमकी मारकर तुंरत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दे दी गई।

पुलिस टीम सहित सिक्योरिटी एजेंसी सूचना मिलते ही सेशन कोर्ट पहुंच सर्च में जुटी। महज कुछ ही मिनट बाद ई-मेल में सेशन कोर्ट नहीं हाईकोर्ट को धमकी का पता चला। वहीं, दूसरी ओर हाईकोर्ट में भी तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू करवाया गया।

Spread the love