
जयपुर. जयपुर में ट्रैफिक चालान के नाम पर अवैध तरीके से वसूली मामले में बजाज नगर थाना पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई की है। पुलिस ने अवैध वसूली में ट्रैफिक पुलिस के कॉन्स्टेबल सहित तीन जनों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वसूली में यूज ऑनलाइन पेमेंट के स्कैनर को जब्त किया है। पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
SHO (बजाज नगर) पूनम चौधरी ने बताया- अवैध वसूली मामले में आरोपी भवानी सिंह पुत्र किशन लाल निवासी बानसूर कोटपूतली बहरोड, वकार अहमद पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी मालपुरा टोंक और मोहम्मद मुस्ताक पुत्र मोहम्मद इस्माईल निवासी सांगानेरी गेट लालकोठी को अरेस्ट किया गया है।
राजस्थान पुलिस का कॉन्स्टेबल भवानी सिंह जयपुर में ट्रैफिक ब्रांच में लगा हुआ है। वकार अहमद होमगार्ड का जवान है, जबकि मोहम्मद मुस्ताक त्रिवेणी चौराहा के पास पंक्चर की शॉप करता है। जांच में सामने आया है कि पुलिस कॉन्स्टेबल भवानी सिंह के साथ ही होमगार्ड जवान वकार अहमद त्रिवेणी चौराहा पर ड्यूटी पर तैनात थे।
ट्रैफिक चालान के नाम पर अवैध वसूली के लिए मोहम्मद मुस्ताक की शॉप पर उन्होंने ऑनलाइन पेमेंट का खुद का स्कैनर लगा रखा था। पुलिस कॉन्स्टेबल के बैंक अकाउंट के स्कैनर पर अवैध वसूली की रकम जाती थी।
ऐसे करते थे वसूली ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस कॉन्स्टेबल भवानी सिंह और होमगार्ड वकार अहमद पकड़ते थे। नियमों का उल्लंघन करना बताकर चालान के तौर पर महंगा जुर्माना बताते। चालान के डर से छोड़ने की गुहार लगाने वालों से एक रकम तय कर पंक्चर शॉप पर रखे स्कैनर पर डालने को कहते।
रुपए डालने के बाद बिना चालान काटे उसे छोड़ देते थे। पुलिस ने पंक्चर शॉप पर मिले पुलिस कॉन्स्टेबल भवानी सिंह के बैंक अकाउंट के स्कैनर को भी जब्त कर लिया है। पुलिस गिरफ्तार तीनों आरोपियों से पूछताछ कर अवैध वसूली के खेल के बारे में जानकारी जुटा रही है।
