पल पल राजस्थान
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने देर रात जंग शुरू होने की घोषणा कर दी। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर साफ शब्दों में कहा –
‘जंग शुरू होती है, हम आतंकी इजराइल को जवाब देंगे, उन पर कोई दया नहीं होगी।’
इस ऐलान के कुछ ही घंटों बाद, ईरान ने इजराइल पर 25 मिसाइलें दागीं।
ईरानी मीडिया के मुताबिक, हमला ईरान की सैन्य शाखा IRGC – इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने किया है।
IRGC का दावा है कि इस बार पहली बार जंग में ‘फतह-1 हाइपरसोनिक मिसाइल’ का इस्तेमाल किया गया।
बताया जा रहा है कि फतह मिसाइल आवाज की रफ्तार से 5 गुना तेज उड़ती है।
IRGC ने दावा किया है कि इन मिसाइलों ने इजराइल के एयर डिफेंस सिस्टम को भेद दिया और कई सुरक्षित सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया।
हालांकि, अभी तक इस हमले से इजराइल को कितनी क्षति हुई है – इसकी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
इस बीच वॉशिंगटन स्थित एक ह्यूमन राइट्स ग्रुप ने दावा किया है कि इस लड़ाई में अब तक ईरान में 585 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1,326 लोग घायल हुए हैं।
ईरानी सरकार ने अब तक आधिकारिक आंकड़े साझा नहीं किए हैं।
आखिरी अपडेट सोमवार को आया था, जिसमें सरकार ने 224 मृतकों और 1,277 घायलों की पुष्टि की थी।

