पल पल राजस्थान – लखन शर्मा
Udaipur News उदयपुर की डीएसटी और घंटाघर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई कल हुए लखनऊ सुपरजायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मैच के दौरान की।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हिमांशु सोनी, मुकुल कालरा और जय चौधरी के रूप में हुई है। ये तीनों ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से सट्टेबाजी कर रहे थे। डीएसटी टीम ने मौके पर दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया और उन्हें घंटाघर थाना पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सट्टेबाजी के इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं। साथ ही, उनके पास से जब्त मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की भी जांच की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शहर में सट्टेबाजी के मामलों पर सख्ती से नजर रखी जा रही है और इस तरह की अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।