कोटा अस्पताल में घायल महिला की मौत:तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार पति-पत्नी को मारी थी टक्कर, पति का इलाज जारी

कोटा ग्रामीण में सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला ने शनिवार देर रात को जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया है। जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने जांच में जुट गई है।

दरअसल, शुक्रवार की शाम को सुल्तानपुरा थाना इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी थी। जिसके बाद बाइक पर सवार पति-पत्नी घायल हो गए थे।

इस दौरान राहगीरों ने दोनों को सुल्तानपुर अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों को गंभीर हालत में कोटा रेफर कर दिया था।

कोटा अस्पताल में महिला ने तोड़ा दम

कोटा मेडिकल कॉलेज में महिला ने देर रात दम तोड़ दिया, जबकि उसके पति का इलाज चल रहा है। हालांकि, पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।

साथ ही परिजनों की शिकायत पर सुल्तानपुर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

सुरेला गांव से सुल्तानपुर जा रहे थे बाइक सवार पति-पत्नी

मृतका के भतीजे रामनरेश ने बताया कि उनकी ताई सोहन बाई(55) अपने पति के साथ सुरेला गांव से सुल्तानपुर जा रही थी। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। मेडिकल कॉलेज पहुंचने के बावजूद सोहन बाई की जान नहीं बच सकी

Spread the love