जयपुर में बाबा और युवक के बीच चले डंडे,झरने में नहाते युवकों के गलत शब्दों में बात करने पर संत ने पत्थर फेंके, जमकर हुई मारपीट

जयपुर के हथिनी कुंड पर एक बाबा और कुछ युवकों का झगड़ा हो गया। दोनों के बीच जमकर डंडे चले। विवाद का वीडियो सामने आने पर ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि झरने में नहाने गए युवकों को गलत शब्दों में बात करता देख बाबा ने पत्थर फेंके थे। इसके बाद युवकों को झरने से बाहर निकालने पर झगड़ा शुरू हो गया।

SHO (ब्रह्मपुरी) राजेश गौतम ने बताया- हथिनी कुंड पर बारिश के दौरान झरना बह रहा है। शनिवार सुबह लड़कों का एक ग्रुप झरने में नहाने पहुंचा था। 6 से अधिक लड़के कपड़े खोलकर झरने के कुंड में नहाने उतर गए। नहाते समय गलत शब्दों में बात करने पर पास ही रहने वाले बाबा ने उन्हें मना किया। युवकों के नहीं मानने पर गुस्साए बाबा ने पत्थर उठाकर झरने में नहाते युवकों पर फेंकने शुरू कर दिए। बाबा ने पत्थर फेंककर कर झरने से सभी लड़कों को बाहर निकाल दिया।ट्यूरिस्ट ने बनाया वीडियो हुआ वायरल

झरने से बाहर निकालने से नाराज लड़कों की बाबा से कहासुनी हो गई। देखते ही देखते झगड़ा बढ़ गया। तनातनी के दौरान एक लड़के और बाबा के बीच में डंडे चलने लगे। दोनों के बीच चले डंडे से लड़का गड्ढे में गिर गया। हथिनी कुंड पर घूमने आए ट्यूरिस्ट ने बाबा-युवकों के बीच हुए झगड़े का वीडियो अपने मोबाइल में शूट कर लिया। वीडियो सामने आने के बाद ब्रह्मपुरी थाना पुलिस की ओर से सोमवार को परिवाद दर्ज कर लिया।

तैनात रहता है पुलिस जाब्ता SHO (ब्रह्मपुरी) राजेश गौतम ने बताया- हथिनी कुंड पर पहले हुए हादसों में कई मौत हो चुकी है। इसके चलते सुबह से रात तक पुलिस जवानों की ड्यूटी भी रहती है। सुबह के समय पुलिस जाब्ते की गैरमौजूदगी के दौरान ये मामला हुआ। हथिनी कुंड के पास ही पिछले काफी समय से बाबा निवास कर रहे हैं। वह भी झरने और कुंड पर नहाने आए युवकों के हरकतों की जानकारी रखते हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *