पल पल राजस्थान – हर्ष जैन
उदयपुर। उदयपुर नगर निगम की भवन अनुमति शाखा ने मंगलवार को सिख कॉलोनी स्थित एक अवैध रूप से निर्मित शराब दुकान पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे अग्रिम आदेश तक के लिए सील कर दिया। जानकारी के अनुसार, यह दुकान श्याम बाबा नामक व्यक्ति की है, जिसने बिना नगर निगम की अनुमति के दुकान का निर्माण किया और फिर उसे एक शराब व्यापारी को किराए पर दे दिया। दुकान खुलने की जानकारी मिलते ही स्थानीय सिख समुदाय ने कड़ा विरोध दर्ज कराया था। उन्होंने मांग की थी कि धार्मिक और सामाजिक दृष्टिकोण से यह दुकान क्षेत्र में नहीं खोली जानी चाहिए।
सिख समुदाय के विरोध को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण के आधार पर दुकान को सील कर दिया।
नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि बिना अनुमति के निर्माण करना नियमों के विरुद्ध है, और इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।