पल पल राजस्थान
Bhilwara News भीलवाड़ा के रायपुर में एक खेत में बड़ी मात्रा में अवैध रूप से अफीम की खेती का मामला सामने आया है। पुलिस ने दबिश देकर बड़ी मात्रा में अफीम के हरे पौधों को जब्त किया। साथ ही एक एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। मामला रायपुर थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार गोदारा ने बताया कि एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में भीलवाड़ा जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी के तहत रायपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध अफीम डोडा की फसल के 650 हरे पौधे जब्त करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम को सूचना मिली थी गांव में घनी आबादी क्षेत्र में एक खेत के अंदर ज्वार की सूखी भूसी और घास की आड़ में अवैध अफीम की फसल खड़ी है। मौके पर मौजूद नैनो राम (50) पिता टरमल बलाई को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने रुपयों की आवश्यकता होने के चलते अफीम डोडे की खेती करना बताया। पुलिस ने मौके पर अफीम डोडा की खड़ी फसल को डोडा सहित उखाड़ कर जब्त किया और मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपी को पकड़ने गई टीम में रायपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार गोदारा, हेड कॉन्स्टेबल सुनील कुमार, कॉन्स्टेबल मालाराम, जसवंत सिंह, दिनेश कुमार, रामकुमार, मुकेश कुमार शामिल थे।