महिला से रेप करने वाला होटल कर्मचारी गिरफ्तार:नशीला पदार्थ खिलाकर किया था बेहोश, ब्लैकमेल करके मांगे थे 5 लाख रुपए

अजमेर में भीलवाड़ा की महिला से रेप के मामले में क्लॉक टावर थाना पुलिस ने होटल कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पीड़िता को खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर रेप किया था। साथ ही उसके अश्लील फोटो से 2 साल तक उसे ब्लैकमेल किया गया। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में जुटी है।

क्लॉक टावर थाना प्रभारी भीखाराम काला ने बताया- नवंबर 2025 में पीड़िता की ओर से भीलवाड़ा में जीरो नंबर एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। मामले की जांच क्लॉक टावर में भेजी गई। इसके बाद मुकदमा दर्ज कर टीम ने कार्रवाई करते हुए गंज निवासी आता मोहम्मद(27) को गिरफ्तार किया है। आरोपी एक होटल में कर्मचारी है। गिरफ्तार आरोपी से मामले में पूछताछ जारी है।

पीछा छोड़ने के लिए 5 लाख रुपए डिमांड की थी
क्लॉक टावर थाना पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने शिकायत देकर बताया था कि वह अजमेर में जियारत के लिए आई थी। रेलवे स्टेशन के नजदीक एक होटल में रुकी थी। वहीं के स्टाफ ने उसे खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। उसके साथ रेप किया गया जहां उसके अश्लील वीडियो बना लिए गए।

पीड़िता ने आरोप लगाया था की अश्लील वीडियो से लगातार आरोपी उसे ब्लैकमेल करता रहा। कुछ महीने पहले उसके अश्लील वीडियो और फोटो वायरल कर दिए। करीब 2 साल से आरोपी लगातार उसे ब्लैकमेल कर रेप करता रहा। पीछा छोड़ने के लिए 5 लाख रुपए डिमांड की थी।

Spread the love