पल पल राजस्थान
जोधपुर। जोधपुर के पास धुंधाड़ा गांव में बुधवार को एक तेज रफ्तार एसयूवी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार तीन अन्य लोग घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए।
हादसा बुधवार दोपहर करीब पौने तीन बजे हुआ, जब लूणी के राजोर की ढाणी निवासी एक परिवार शादी समारोह में शामिल होने धुंधाड़ा जा रहा था। वे सुबह जालोर में एक सामाजिक कार्यक्रम से लौटने के बाद अपने गांव से निकले ही थे कि धुंधाड़ा से लगभग 6 किलोमीटर पहले उनकी एसयूवी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा भिड़ी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक भंवरलाल पटेल (45) पुत्र ढलाराम की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद काफी मशक्कत कर कार से घायलों को बाहर निकाला गया। 108 एंबुलेंस की मदद से उन्हें तुरंत धुंधाड़ा सीएचसी पहुंचाया गया।
हादसे में घायल ढलाराम (75) और भंवरूराम को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया और वाहन को लूणी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
वहीं, परिजनों के आग्रह पर मृतक का शव बिना पोस्टमार्टम परिजनों को सौंप दिया गया।