पल पल राजस्थान। महावीर व्यास
राजसमंद। राजसमंद ज़िले के देलवाड़ा क्षेत्र में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। मजेरा के पास एक निजी ट्रैवल्स की बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। यह बस एक बारात लेकर जा रही थी, जिसमें कई लोग सवार थे। हादसा इतना भयानक था कि ट्रक सीधे बस में घुस गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस दुर्घटना में करीब 10 से 15 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को तुरंत अनंता हॉस्पिटल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। नेगड़िया टोल प्लाजा की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। क्रेन और एंबुलेंस की मदद से फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। बस और ट्रक के ड्राइवर अभी भी वाहन के अंदर फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के प्रयास जारी हैं। देलवाड़ा थाना पुलिस भी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गई है और पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। हादसे की वजहों का पता लगाया जा रहा है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और घायलों के परिवारों में चिंता का माहौल है।