दोस्त को निर्वस्त्र कर मारपीट का बदला लेने की नीयत से पिस्तौल लेकर घूम रहा हिस्ट्रीशीटर अरदिन उर्फ लाला गिरफ्तार

पल पल राजस्थान – हर्ष जैन

उदयपुर। उदयपुर के गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अरदीन उर्फ लाला को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक पिस्टल भी बरामद की गई है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि देवाली क्षेत्र में एक संदिग्ध युवक हथियार के साथ घूम रहा है। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को रोका और पूछताछ में उसने अपनी पहचान अरदीन उर्फ लाला के रूप में दी।

तलाशी लेने पर उसके पास से एक पिस्तौल बरामद हुई, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अरदीन उर्फ लाला और उसका भाई फरदीन उर्फ गांजा सवीना थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं। दोनों पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि अरदीन उर्फ लाला, सूरजपोल थाना के हिस्ट्रीशीटर मुजफ्फर उर्फ गोगा और अंबामाता थाना की हिस्ट्रीशीटर इमरान कुंजड़ा गैंग से पुरानी रंजिश के चलते हथियार लेकर घूम रहा था। बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले अरदीन का करीबी दोस्त ध्रुव सुहालका को इमरान गैंग के मुजफ्फर उर्फ गोगा ने निर्वस्त्र कर पीटा था। इसी घटना का बदला लेने के लिए अरदीन पिस्टल लेकर घूम रहा था और किसी बड़ी वारदात की फिराक में था।

पुलिस अब इस मामले में इमरान कुंजड़ा गैंग से जुड़े अन्य लोगों की भी जांच कर रही है और संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। मामला शहर में बढ़ती गैंगवार की आशंका को भी हवा दे रहा है, जिसे देखते हुए पुलिस ने संबंधित इलाकों में गश्त बढ़ा दी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *