श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव, 1111 मीटर की पाग बनी आकर्षण का केंद्र

पल पल राजस्थान – हर्ष जैन

उदयपुर। श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर बदनोर की हवेली में हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। दिन की शुरुआत प्रभु के दुग्धाभिषेक, पंचामृत अभिषेक और रुद्राभिषेक जैसे दिव्य अनुष्ठानों से हुई। मंत्रोच्चारण और विधिविधान से प्रभु को भव्य एवं अलौकिक श्रृंगार धारण कराया गया, जिससे मंदिर परिसर का माहौल भक्तिमय हो गया।

सुबह भव्य कलश यात्रा एवं पाग यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें स्वर्ण रथ पर विराजमान हनुमान रूपी बालक रथ के सारथी बने। इस रथ में 1111 मीटर लंबी पाग की झलक पाने के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। भक्तों ने शोभायात्रा का पुष्पवर्षा से स्वागत किया। यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पहुंची। शोभायात्रा में पारंपरिक अखाड़ा प्रदर्शन भी आकर्षण का केंद्र रहा। जैसे ही यात्रा मंदिर परिसर में पहुंची, “प्रभु राम की जय हो” के गगनभेदी नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। इसके बाद 1111 मीटर लंबी पाग श्री मंशापूर्ण हनुमान को धारण करवाई गई, जो समर्पण और श्रद्धा का अनुपम उदाहरण रही। शाम को मंदिर में महाआरती का आयोजन होगा। आरती से पूर्व 56 भोग अर्पित किए जाएंगे, जिनके दर्शन के लिए भक्तगण उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे हैं। इसके पश्चात राष्ट्रीय हेमराज व्यायामशाला में भव्य महाप्रसाद का आयोजन होगा। महा आरती के अवसर पर श्रीजी हुजूर डॉक्टर लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की विशेष उपस्थिति इस आयोजन की शोभा को और भी बढ़ाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *