सोने-चांदी के गहने लूटने वाली गैंग का खुलासा, 5 बदमाश गिरफ्तार

पल पल राजस्थान

भीलवाड़। भीलवाड़ा जिले के बनेड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने मारपीट कर गहने लूटने वाली एक सक्रिय गैंग का पर्दाफाश करते हुए 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

बनेड़ा थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा ने जानकारी दी कि एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में बनाई गई विशेष टीम ने इस गैंग का खुलासा किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में 15 से अधिक वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त दो बाइक, लूट की गई सोने की रामनवमी, मांदलिया और चांदी के आभूषण भी बरामद किए हैं।

घटना का ब्यौरा:
23 अप्रैल को राजू गाडरी निवासी बनेड़ा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसने बताया कि 22 अप्रैल की रात वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ घर के बरामदे में सो रहा था। इसी दौरान दो नकाबपोश बदमाश घर में घुसे और लकड़ी से हमला कर उसे बेहोश कर दिया। बदमाशों ने उसकी पत्नी के गले से सोने-चांदी के जेवर लूट लिए और फरार हो गए।

नाकाबंदी में पकड़ाए बदमाश:
पुलिस ने मुखबिर की सूचना और टेक्निकल सर्विलांस के जरिए जांच तेज की। इसी बीच हमीरगढ़ पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कुछ संदिग्धों को पकड़ा। पूछताछ में बदमाशों ने बनेड़ा सर्कल सहित आसपास के इलाकों में वारदात करना स्वीकार किया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:

  • बद्री (20) पिता मिट्ठू लाल, बंजारा बस्ती चित्तौड़गढ़
  • किशन (25) पिता मांगीलाल, बंजारा बस्ती चित्तौड़गढ़
  • शंकर (21) पिता शंभू, बंजारा बस्ती चित्तौड़गढ़
  • विनोद (34) पिता मिठू लाल, बंजारा बस्ती चित्तौड़गढ़
  • रंजीत (22) पिता रामनाथ, निवासी ओजड़ी चित्तौड़गढ़

टीम में शामिल रहे:
थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा, हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर, एएसआई आशीष मिश्रा, हेड कॉन्स्टेबल उमराव सहित कई पुलिसकर्मी टीम का हिस्सा रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *