पल पल राजस्थान – हर्ष जैन
Udaipur News पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता डॉ. गिरिजा व्यास एक हादसे में झुलस गईं। घटना उनके निवास पर हुई, जब घर में जल रहे दीपक से उनकी साड़ी में आग लग गई। इससे उनके शरीर पर गंभीर चोटें आईं।
आग लगने के बाद परिवारजनों ने तुरंत उन्हें पास के जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। लेकिन उनकी हालत को देखते हुए उन्हें अहमदाबाद रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता अस्पताल पहुंचे और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भी इस खबर के बाद चिंता का माहौल है।
डॉक्टरों के अनुसार, डॉ. गिरिजा व्यास की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है, लेकिन आगे की निगरानी अहमदाबाद में की जाएगी। परिवार और समर्थकों की ओर से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की जा रही है।
इस घटना से उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं में चिंता का माहौल बना हुआ है।