
7 महीने से जेल में हैं कांग्रेस नेता, 900 करोड़ के जल जीवन मिशन घोटाले में आरोपी
जयपुर. पूर्व मंत्री महेश जोशी को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। जिसके बाद जयपुर सेंट्रल जेल में बंद जोशी करीब 7 महीने बाद जेल से बाहर आएंगे।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जोशी को 900 करोड़ के जल जीवन मिशन (JJM) घोटाले में 24 अप्रैल को गिरफ्तार किया था। जिसके खत्म होने के बाद से जोशी जेल में है।
राजस्थान हाईकोर्ट ने 26 अगस्त को उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी। जिसके बाद जोशी ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की थी।
जिस पर सुनवाई पूरी करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 21 नवंबर को आदेश रिजर्व कर लिया था। बुधवार (3 दिसंबर) को जस्टिस दीपांकर दत्ता व जस्टिस एजी मसीह की बैंच ने आदेश सुनाते हुए उन्हें जमानत दे दी।
