
जमेर के धोलाभाटा क्षेत्र में बुधवार सुबह 10:30 बजे प्राइवेट स्कूल किडजी के तीसरे फ्लोर में आग लग गई। आग लगने से धुआं फैलने से हड़कंप मच गया। बिल्डिंग मालिक और टीचर्स ने सभी बच्चों को स्कूल से बाहर निकाला। सूचना पर करीब 10 मिनट में फायर ब्रिगेड पहुंच गई और आग पर काबू पाया। बच्चों के परिजन भी दौड़ते हुए पहुंच गए। बच्चों को सुरक्षित देख राहत की सांस ली। तीसरे फलोर पर बिल्डिंग मालिक का घर है। आग वहां बने मंदिर शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। हालांकि स्कूल की बिल्डिंग में आग लगने की जानकारी अलवर गेट थाना पुलिस के पास नहीं थी।शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग
असिस्टेंट फायर ऑफिसर सुरेंद्र मीणा ने बताया कि किडजी स्कूल में आग लगने की सूचना मिली थी। करीब दो गाड़ियां मौके पर भिजवाई गई थी। आग बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर लगी थी। आग पर काबू पा लिया गया है। शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया था। अग्निशमन यंत्र और अन्य संसाधनों को लेकर जांच की जा रही है।
बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला
बिल्डिंग मलिक डॉ रंजीता तंवर ने बताया कि बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर उनका घर है। शॉर्ट सर्किट होने पर आग लग गई थी। तुरंत भागते हुए नीचे पहुंची और स्कूल के सारे बच्चों को बाहर निकाल कर पास के कैंपस में भिजवा दिया था। स्टाफ को भी बाहर निकाल लिया था। सभी बच्चे सुरक्षित हैं। घर के अंदर नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया था।