पल पल राजस्थान
चित्तौडग़ढ़। भूपालसागर में एक खेत मे बने मकान में आग लगने से एक दम्पति गंभीर रूप से झुलसा । भूपालसागर थाना क्षेत्र के कांकरवा गांव की घटना । कांकरवा निवासी मदन पिता प्रताप रेगर व उसकी धर्मपत्नी प्रेमबाई गंभीर रूप से आग से झुलसी । घर मे आग लगने की सूचना पर भूपालसागर थानाधिकारी लादूलाल खटीक मय जाप्ता पहुँचे मौके पर । दोनो घायलो को भूपालसागर सीएचसी पहुँचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर के जिला चिकित्सालय के लिये किया रेफर । वही थानाधिकारी खटीक ने जानकारी दी कि कांकरवा गांव के पास खेत पर ही बने मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गयी । स्थानीय किसानों की मदद से आग पर मुश्किल से काबू पाया गया ।