पल पल राजस्थान
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-3 स्थित अन्नपूर्णा अचान गर्ल्स हॉस्टल में गुरुवार शामक आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण एसी ब्लास्ट बताया जा रहा है, जिसकी वजह से आग तेजी से फैल गई।
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-3 स्थित अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल में गुरुवार शाम AC फटने से आग लग गई। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
हॉस्टल में जब आग लगी उस वक्त कथित तौर पर वहां करीब 160 छात्राएं मौजूद थीं। आग लगने की खबर के छात्राओं के बीच दहशत फैल गई।
बचने के लिए छात्राएं इधर-उधर भागने लगीं। इस दौरान कई छात्राएं हॉस्टल के सेकेंड फ्लोर से कूद गईं। छात्राओं के दूसरी मंजिल से कूदने का भयावह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
एसी का कंप्रेशर फटने से लगी आग
न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार आग लगने की सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने हॉस्टल के अंदर फंसी 160 छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं, करीब एक घंटी की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी अनुसार एसी का कंप्रेसर फटने से आग लगी थी।